Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 28 Jul 2021 2:30 pm IST


नियुक्ति के तीन माह बाद भी पांच डॉक्टरों ने नहीं ली तैनाती


अल्मोड़ा। स्वास्थ्य सुविधाओं का दंश झेलते अल्मोड़ा में सरकार ने तीन माह पूर्व डॉक्टरों की नियुक्ति तो की लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी अब तक पांच डॉक्टरों ने कार्यभार नहीं संभाला है। जिले में डॉक्टरों की कमी के कारण लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। इसके लिए कई बार लोग आंदोलन भी कर चुके हैं। इस पर अप्रैल में सरकार ने 27 डॉक्टरों की नियुक्ति का शासनादेश जारी किया। इनमें से 22 डॉक्टरों ने तो तैनाती ले ली लेकिन तीन माह बाद भी पांच डॉक्टरों ने तैनाती नहीं ली है। इन डॉक्टरों की रानीखेत, बेस अस्पताल, देघाट और चौखुटिया में नियुक्ति होनी थी। जानकारी के अनुसार एक डॉक्टर जल्द नियुक्ति लेने वाले हैं लेकिन अन्य की कोई जानकारी नहीं है।