ऊधम सिंह नगर : काशीपुर में भतीजी के प्रेम विवाह करने से नाराज चाचा ने उसके पति के साथ मारपीट की। चाचा पर उसके डंपर में भी तोड़फोड़ करने का आरोप है। युवक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम गांधीनगर निवासी गुरवचन सिंह ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि 21 मई 2018 को उसने ग्राम गांधीनगर निवासी एक युवती से उसके परिजनों की इच्छा के विरुद्ध शादी कर ली थी। बाद में युवती के माता-पिता ने उनके रिश्ते को अपना लिया। बावजूद इसके पत्नी का चाचा सुखविंदर सिंह उर्फ सनी निवासी गांधीनगर खत्ता उससे रंजिश रखता है। वह हर वक्त उसे जान से मारने की कोशिश में लगा रहता है।बीती 14 जून की रात लगभग नौ बजे वह अपना डंपर गुलजारपुर गया, जहां पहले से मौजूद चचिया ससुर ने उसके साथ मारपीट करने के साथ ही डंपर में भी तोड़फोड़ की। शोर-शराबा होने पर आसपास मौजूद लोगों ने उसे बमुश्किल बचाया। इस पर सुखविंदर सिंह जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। गुरवचन सिंह की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।