Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 18 Oct 2021 5:31 pm IST


जिला प्रशासन देहरादून एवम देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने आयोजित किया कोविड वैक्सिनेशन मेला


२ नवंबर तक चलने वाले इस मेले में माननीय मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, राजपुर विधायक श्री खजान दास, डीएम श्री राजेश कुमार, एसएसपी/ डीआईजी श्री जन्मेजय खंडूरी का विशेष प्रयास रहा तथा इस कोविड वैक्सीनेशन मेले में दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री पंकज मैसोन, अल्पसंख्यक मोर्चा के संयोजक सरदार संतोख नागपाल, मंडल अध्यक्ष श्री विशाल गुप्ता, युवा व्यापार मंडल सचिव श्री दिव्य सेठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री शेखर फुलारा, विशेष आमंत्रित सदस्य श्री सुरेश गुप्ता, बजरंग दल संयोजक श्री विकास वर्मा आदि सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।  इस मेले का मुख्य आकर्षण लकी ड्रॉ कूपन है । प्रत्येक वैक्सीन लगवाने वाला व्यक्ति अपना लकी ड्रा कूपन जरूर भरे और अपना लक आजमाए और प्रतियोगिता में सम्मलित होकर सुन्दर उपहार पाने का अफसर पाए । 23 एवम 30 अक्तूबर को साप्ताहिक लक्की ड्रा निकाला जाएगा और 2 नवंबर, धनतेरस के दिन मेगा लक्की ड्रा निकाला जाएगा ।ईनाम में स्मार्ट फोन, टैबलेट, शूज, किचन अप्लायंसेज, फूड प्रोसेसर, इंडक्शन आदि उपयोगी वस्तुएं रखी गई हैं । व्यापार मंडल द्वारा सभी सम्मानित नागरिकों से विनम्र अपील की गई है कि वे वैक्सीन लगवाकर अपने आपको कोरोना से सुरक्षित करें और कोरोना को हराने में सरकार का साथ दें । सरकार की इस मुहिम, वैक्सीनेशन मेले के लिए, व्यापार मंडल द्वारा सरकार एवम प्रशासन का बहुत बहुत धन्यवाद एवम आभार जताया गया ।