बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना अगले महीने भारत दौरे पर आ सकती हैं। बताया जा रहा है कि, हसीना 5 सितंबर को चार दिवसयी भारत यात्रा पर आएंगी।
बता दें कि, कोरोना महामारी के बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री की ये पहली दिल्ली यात्रा होगी। सूत्रों की मानें तो, शेख हसीना की यात्रा के संबंध में जरूरी प्रोटोकॉल पर चर्चा के लिए ढाका के अधिकारियों की एक टीम पहले से ही भारत पहुंच चुकी है। शेख हसीना पांच से आठ सितंबर के बीच भारत में ही रहेंगी।
तय कार्यक्रम के मुताबिक, वो जयपुर और अजमेर शरीफ की यात्रा करेंगी। हालांकि, इससे पहले उनके और पीएम मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता हो सकती है। इस दौरान दोनो नेता वर्चुअल माध्यम से बांग्लादेश से भारत के लिए संयुक्त रूप से 'स्वाधीनता सड़क' का भी उद्घाटन कर सकते हैं।
इसके अलावा 6 सितंबर को दोनों देशों के नेताओं के बीच व्यापार, संपर्क और रक्षा संबंधों को लेकर द्विपक्षीय वार्ता हो सकती है। इस दौरान सीमा प्रबंधन और नदी बंटवारा जैसे मुद्दों पर भी बातचीत संभव है।