टिहरी: उत्तराखंड में बीजेपी के बड़े नेता और टिहरी से विधायक किशोर उपाध्याय के भाई सचिन की पत्नी नाजिया को पंजाब नेशनल बैंक ने 11 करोड़ रुपए की वसूली का नोटिस जारी किया है. किशोर उपाध्याय के भाई सचिन और उनकी पत्नी नाजिया पर कई मुकदमें दर्ज है.दरअसल, सचिन और उनकी पत्नी नाजिया यूसुफ के खिलाफ देहरादून और दिल्ली समेत एनसीआर में करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी के फर्जीवाड़े और निजी कंपनियां बनाकर धोखाधड़ी करने के गंभीर मामले दर्ज हैं. उत्तराखंड पुलिस ने सचिन उपाध्याय और नाजिया यूसुफ के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया था.