Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 1 Jun 2022 3:30 pm IST


केके के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले बंगाली कलाकार की आलोचना, वीडियो वायरल


गायक केके के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने के बाद बंगाली कलाकार रूपांकर बागची विवादों में आ गए हैं। ये बयान कोलकाता में केके के असामयिक निधन से चंद घंटे पहले आए थे।

मंगलवार दोपहर एक फेसबुक लाइव वीडियो में रूपांकर बागची ने कॉन्सर्ट से पहले केके के बारे में कुछ अपमानजनक टिप्पणियां की थीं। कलाकार ने अपने वीडियो में इस बात से नाराजगी जताई थी कि बंगाली लोग मुंबई के एक गायक पर इतना प्यार क्यों बरसा रहे हैं। उनके अनुसार बंगाली कलाकारों को पर्याप्त पहचान नहीं मिली। उन्होंने "हू इज केके, मैन" जैसी बातें भी कही और दावा किया कि उन्होंने कई बंगाली कलाकारों के साथ केके से बेहतर गाया है। केके के संगीत कार्यक्रम को लेकर इतना उत्साह क्यों? मुंबई के साथ यह जुनून क्यों वीडियो में पूछे गए कुछ सवाल थे। नीचे पोस्ट किए गए वीडियो पर एक नज़र डालें।

अब केके के निधन के बाद रूपांकर बागची का ये वीडियो विवादों में आ गया है और केके के फैंस ने उन्हें आड़े हाथों लिया है। वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। कई लोग कह रहे हैं कि यह रूपांकर का श्राप था, जिसने केके का जीवन ले लिया। YouTuber Sandy Saha, जो बंगाल में लोकप्रिय हैं, ने पोस्ट पर टिप्पणी की, "कृपया किसी और को शाप न दें, श्री बागची"

युवा संगीतकार तन्मय साधक ने लिखा, "आपको 100% जेल होनी चाहिए"। अधिकांश ने टिप्पणी की है कि यह शर्मनाक है कि उनके जैसा सम्मानित कलाकार दूसरे कलाकार को सम्मान देना नहीं जानता था।

वहीं शाम को, रूपांकर ने मीडिया के सामने खुद को स्पष्ट करने का प्रयास करते हुए कहा कि उनके पोस्ट का गलत अर्थ निकाला गया था और वह केके के कौशल पर सवाल नहीं उठा रहे थे, बल्कि बंगाली कला और संस्कृति में रुचि की कमी पर सवाल उठा रहे थे।