DevBhoomi Insider Desk • Sat, 20 Nov 2021 11:53 am IST
कृषि कानून वापसी के ऐलान को आप ने बताया बड़ी जीत
कृषि कानूनों को वापस लिये जाने की घोषणा पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने दून की सभी विधानसभाओं में मिठाई बांटकर जश्न मनाया। कैंट धर्मपुर, रायपुर, राजपुर, डोईवाला, मसूरी में जश्न मनाकर इसे बड़ी जीत बताया गया। कैंट में आप प्रवक्ता रविन्द्र आनंद ने कहा कि यह किसानों की जीत के साथ ही लोकतंत्र की बडी जीत है। सत्य के आगे असत्य को झुकना पड़ता है। रायपुर विधानसभा से प्रवक्ता उमा सिसोदिया की अगुवाई में भारतीय किसान यूनियन कार्यालय पहुंचकर प्रदेश प्रभारी किसान मोर्चा उषा तोमर और अन्य पदाधिकारियों के साथ मुलाकात की और बधाई देकर जश्न मनाया। डोईवाला में राजू मौर्य की अगुवाई में खुशी का इजहार किया और कहा कि किसानों के साथ आप यूं ही खड़ी रहेगी।