Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 13 Mar 2023 1:58 pm IST


गैरसैण में विपक्ष के हंगामे को लेकर बोले सीएम धामी - "कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं इसलिए वो हो-हल्ला कर रहे"


  विधानसभा के बजट सत्र का पहला दिन आज काफी हंगामेदार है. दरअसल, सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले जहां एक ओर विपक्षी विधायकों ने सदन के बाहर प्रदर्शन किया, वहीं सदन के भीतर राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भी विपक्ष का हंगामा जारी रहा.राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष का हंगामा: दरअसल, राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्षी विधायक, अभिभाषण का विरोध करते हुए वेल में आ गए और नारेबाजी करने लगे. कुल मिलाकर विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यपाल ने अपने अभिभाषण को पूरा किया. राज्यपाल रि ले जनरल गुरमीत सिंह पहली गैरसैंण पहुंचे. उन्होंने राज्य की विधानसभा के साल 2023 के पहले सत्र का अभिभाषण पढ़ा. वहीं, राज्यपाल रि ले जनरल गुरमीत सिंह ने कहा कि आज का पूरा कार्यक्रम जो हुआ है वो उनके लिए सौभाग्य का दिन है. साथ ही कहा कि गैरसैंण आने से उनको एक अलग ही खुशी हुई है. राज्यपाल ने कहा कि इस अभिभाषण में राष्ट्र के लिए, प्रदेश के लिए और जनहित के लिए क्या क्या कर रहे हैं उसको समाहित किया गया है.

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्यपाल का अभिभाषण, नए उत्तराखंड का संकल्प है. यह अभिभाषण संकल्प है उत्तराखंड की उन्नति का, गति का और प्रगति का. यही नहीं, इस अभिभाषण में ठोस बुनियादी चीजों की झलक दिखाई देती है. साथ ही सरकार विस्तारित रूप से सभी वर्गों और सभी विभागों को साथ में ले. इसके साथ ही राज्यपाल के अभिभाषण में कहा गया कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा. लिहाजा इसके लिए सभी को सहयोग करना चाहिए.