Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 18 Nov 2022 4:34 pm IST


जिला पंचायत के नाराज सदस्यों ने दिया धरना


बागेश्वर। जिला पंचायत के विपक्षी सदस्यों का धरना जारी है। सदन में महिला सदस्यों के खिलाफ की गई पुलिस की अभद्रता और बजट वितरण में अनियमितता के विरोध में असंतुष्ट सदस्यों ने नारेबाजी की। जल्द मामलों का हल नहीं निकलने पर आंदोलन को तेज करने की चेेतावनी दी।जिला पंचायत की नियोजन समिति की बैठक के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष के पुलिस बुलाने को लेकर उठा मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। इधर आंदोलन पर डटे जिपं सदस्यों का कहना है कि जब तक मामले का समाधान नहीं किया जाता, धरना जारी रहेगा। वहां पर जिपं उपाध्यक्ष नवीन परिहार, जिपं सदस्य गोपा धपोला, इंद्रा परिहार, पूजा आर्या, रेखा देवी, वंदना ऐठानी, रूपा कोरंगा, सुरेश खेतवाल आदि थे।