चम्पावत: मारपीट के बाद नशीला पदार्थ खिलाकर ई-रिक्शा चोरी करके फरार होने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। साथ ही चोरी किया गया ई-रिक्शा वाहन भी पीलीभीत से बरामद किया है। चोरों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।बीते नौ अप्रैल को ई-रिक्शा चालक पूरन राम पुत्र खुशहाली राम निवासी घसियारा मंडी तीन लोगों को छोड़ने बुकिंग में बनबसा गया था। इस दौरान अज्ञात लोगों ने नशीला पदार्थ खिलाकर चालक को बेहोश कर दिया और ई-रिक्शा वाहन समेत नकदी लेकर फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एक सप्ताह के बाद अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया था। कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि सीसीटीवी और सर्विलांस की सहायता से पीड़ित का ई-रिक्शा वाहन पीलीभीत से बरामद कर लिया है। साथ ही चोरी करने वाले तीन आरोपी रामबाबू पुत्र नोखेलाल, रामकुमार पुत्र बिहारीलाल और छोटे खान पुत्र अतीक निवासी पीलीभीत यूपी को चकरपुर जंगल से चोरी के माल के साथ पकड़ा है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि एक अन्य आरोपी महिपाल उर्फ बाबा यादव भी घटना में शामिल है।