Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 26 Feb 2023 1:00 am IST

अपराध

कर्नाटक : परिवार के तीन सदस्यों ने की आत्महत्या, नहीं चुका पा रहे थे बेटी की शादी में लिया 25 लाख का कर्ज...


कर्नाटक के हावेरी जिले के तोंडुर गांव से दिल-दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। 

बताया जा रहा है कि, मृतक ने बेटी की शादी के लिए 25 लाख रुपये का लोन लिया था। जिसे वह चुका नहीं पा रहा था। दरअसल, हनुमांथा गौड़ा पाटिल की बेटी की आठ माह पहले ही शादी हुई थी। एसपी शिवकुमार गुनरे ने कहा हुनमांथा गौड़ा ने 25 लाख रुपये का लोन लिया था। 

बैंक अधिकारियों से बचने के लिए वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ दूसरे स्थान पर रह रहा था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि, तीनों ने आत्महत्या की है। फिलहाल, घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।