ऋषिकेश में हरिद्वार रोड पर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के सामने देर रात पंजाब नंबर की एक कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. आवाज सुनकर आसपास में बैठे लोग घटनास्थल पर पहुंचे. इसी तरह उन्होंने कार में सवार यात्रियों को बाहर निकाला. गंभीर रूप से घायल हुई दो महिला श्रद्धालुओं को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भेजा. घायलों की पहचान 63 वर्षीय सुखविंदर कौर और 32 वर्षीय मंजीत कौर निवासी अमृतसर के रूप में हुई हैबताया जा रहा है कि महिला श्रद्धालु अपने परिवार के साथ अमृतसर से श्री हेमकुंड साहिब धाम के दर्शनों के लिए जा रही थीं. कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से कैसे टकराई यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है