Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 13 Jul 2023 12:35 pm IST


धर्मनगरी में बद से बदतर हो रहे हालात, रेलगाड़ियां भी बाधित


मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. दो दिन से हो रही बारिश आज भी जारी रही. पिछले 24 घंटो में हरिद्वार में 220 mm बारिश हुई है. इस बारिश से धर्मनगरी के हालात लगातार बदतर हो गये हैं. रानीपुर मोड़ पर एक बार फिर जल भराव हो गया है. तेज बारिश से मनसा देवी मंदिर की पहाड़ी से मलबा बह रहा है. ये मलबा रेलवे लाइन पर आ गया है. जिससे देहरादून की ओर जाने और देहरादून से हरिद्वार की ओर आने वाली रेलगाड़ियां बाधित रहीं.