अल्मोड़ा सोमेश्वर क्षेत्र के चनौदा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सिरफिरे युवक ने एक 20 वर्षीय युवती को दिनदहाड़े घर में घुसकर चाकू से गोदकर लहूलुहान कर दिया। आनन-फानन में परिजनों ने युवती को अस्पताल पहुंचाया डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक ने जहर गटक लिया। उसकी भी उपचार के दौरान मौत हो गई है। इस हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।