संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र के गांव सदीरनपुर में ईद-उल-फितर की नमाज के बाद लौटते समय रंजिशन फायरिंग हो गई, इसके बाद पथराव हुआ। फायरिंग में चार लोग घायल हुए हैं। एक की हालत गंभीर है। घायलों को जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है। पुलिस गांव पहुंच गई है और घटना की जांच कर रही है।असमोली थाना क्षेत्र के गांव सदीरनपुर निवासी फिरोज पुत्र असरार हुसैन के गांव के ही व्यक्ति पर उधारी के रुपये हैं। जिनका फिरोज ने कई दिन पहले तकादा किया था। आरोप है कि गांव के पूर्व प्रधान के प्रतिनिधि को यह पता चला, तो उन्होंने अभी पैसे वापसी से मना कर दिया था।