Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 11 Feb 2023 4:52 pm IST


प्रेम-प्रसंग में नाबालिग को भगाने के लिए उसके घर पहुंचे दो दोस्त, परिजनों ने कमरे में किया बंद


पौड़ी: जिला मुख्यालय थाना क्षेत्र से सोशल मीडिया पर प्रेमजाल में फंसाकर नाबालिग लड़की को भगाने का प्रयास करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि यूपी के एक धर्म विशेष समुदाय के दो युवकों ने दूसरे धर्म की नाबालिग लड़की को पहले सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रेमजाल में फंसाया, फिर उसको लेकर फरार होने के चक्कर में थे. मामले में नाबालिग के परिजनों की सूचना पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों युवक उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले हैं. मामले में पुलिस ने छेड़छाड़ और अपहरण का केस दर्ज किया है.पौड़ी में नाबालिग लड़की को प्रेमजाल में फंसाकर भगाने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले हैं. पुलिस के अनुसार दोनों युवक धर्म विशेष समुदाय के हैं. कुछ समय पहले एक युवक की सोशल मीडिया पर पौड़ी की नाबालिग लड़की से दोस्ती हुई थी. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने युवकों पर छेड़छाड़ और अगवा करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.