Read in App


• Fri, 22 Jan 2021 6:49 pm IST


पुलिस की बड़ी कारवाई: 86 स्पा सेंटरों पर की छापेमारी


देहरादून। राजधानी देहरादून की पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कारवाई की। पुलिस ने स्पा सेंटरों के खिलाफ अभियान चलाते हुए 86 जगहों पर छापेमारी की। इन जगहों पर मिली अनियमितता के बाद पुलिस ने इनका चालान करते हुए आठ लाख 60 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। पुलिस द्वारा की गई छापेमारी से स्पा सेंटर संचालकों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा। गौरतलब है कि दो दिन पहले ही एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने सभी थाना प्रभारियों को स्पा सेंटरों में काम करने वाली युवतियों का सत्यापन समेत कई अहम निर्देश दिए थे। इसके बाद पुलिस ने अपने अपने छेत्रों में संचालित स्पा सेंटरों में छापेमारी कर कारवाई की।

इन छेत्रों में हुई कारवाई

1-  थाना क्लेमन्टाउन

स्पा सेंटरों की संख्या-  01, चालान: 01, 

2- थाना राजपुर

स्पा सेंटरों की संख्या- 15

चालान- 08

3-  कोतवाली ऋषिकेश

स्पा सेंटरों की संख्या- 06

चालान- 02

4-  कोतवाली पटेलनगर

स्पा सेंटरों की संख्या- 17

चालान- 17

5- थाना कैण्ट

स्पा सेंटरों की संख्या- 08

चालान-  08

6- थाना बसन्त विहार

स्पा सेंटरों की संख्या- 19

चालान- 18

7-  थाना नेहरू कालोनी

स्पा सेंटरों की संख्या- 07

चालान- 06

 8- थाना डालनवाला

स्पा सेंटरों की संख्या- 18

चालान - 18

  9- कोतवाली नगर

स्पा सेंटरों की संख्या - 07

चालान-  07

10- कोतवाली डोईवाला

स्पा सेंटरों की संख्या- 01

 चालान- 01

11- थाना रायपुर

स्पा सेंटरों की संख्या- 01

 चालान- nil