जिला रूद्रप्रयाग में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग समेत जिले के चार माध्यमिक स्कूलों में जिलाधिकारी की मौजूदगी में छात्राओं की करियर काउंसिलिंग की जाएगी। इस मौके पर उन्हें हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के उपरांत करियर चयन की जानकारी दी जाएगी। बता दें कि भारत सरकार के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जीजीआईसी रुद्रप्रयाग व अगस्त्यमुनि, जीआईसी मनसूना समेत चार विद्यालयों में 17 से 19 फरवरी तक छात्राओं की करियर काउसंलिंग होगी। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी शैली प्रजापति ने बताया कि करियर काउंसिलिंग में चारों विद्यालयों की 587 छात्राएं प्रतिभाग करेंगी। इस दौरान उन्हें शिक्षा, विज्ञान, खेल, संस्कृति, एडवेंचर आदि में करियर चयन के बारे में संबंधित विशेषज्ञों के द्वारा जानकारी दी जाएगी।