Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 4 Jan 2022 8:00 am IST


47 विद्यालयों में किशोरों का टीकाकरण शुरू


रुद्रप्रयाग: जिले में 15 से 18 वर्ष के किशोरों को कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हो गया। सोमवार को रुद्रप्रयाग में विधायक भरत सिंह चौधरी व ऊखीमठ में विधायक मनोज रावत ने टीकाकरण अभियान की शुरूआत की। अभियान के प्रथम दिन जनपद में 47 विद्यालयों में स्थापित टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण किया गया।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीके शुक्ला ने बताया कि 15 से 18 आयु वर्ग के कोविड टीकाकरण अभियान के पहले दिन ब्लाक अगस्त्यमुनि में 20, जखोली में 16 व ऊखीमठ में 11 स्कूलों में टीकाकरण किया गया।