पंजाब के अमृतसर में सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक शख्स से करीब 2000 साल पुरानी महात्मा बुद्ध की पत्थर से बनी मूर्ति जब्त की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विदेशी नागरिकता वाला एक यात्री चेक पोस्ट के माध्यम से पाकिस्तान से लगी अटारी-वाघा सीमा पर पहुंचा तो अधिकारियों ने उसे रोककर उसके सामान की जांच की. मूर्ति को सीमा शुल्क कानून और बहुमूल्य कलाकृति अधिनियम, 1972 के तहत जब्त कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है..