Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 2 Aug 2021 3:55 pm IST


आशीष चौहान होंगे पिथौरागढ़ के नए जिलाधिकारी


पिथौरागढ़। शासन ने आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। आशीष चौहान पिथौरागढ़ के नए डीएम होंगे। 12 फरवरी 2021 में 50वें डीएम का कार्यभार ग्रहण करने वाले डीएम आनंद स्वरूप का छह माह से पहले ही तबादला कर दिया गया। काफी कम कार्यकाल के बावजूद ईमानदार छवि के डीएम आनंद स्वरूप जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनने और निस्तारण के लिए काफी लोकप्रिय रहे। डीएम आनंद स्वरूप ने 12 फरवरी 2021 को पिथौरागढ़ के डीएम के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था। इसके बाद उन्होंने जहां जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से सुना वहीं प्रशासनिक व्यवस्थाओं में सुधार के लिए सख्त फैसले भी लिए। डीएम आनंद स्वरूप जनता की समस्याएं सीधे फोन पर भी सुनते थे और यदि वीडियो कांफ्रेंसिंग या अन्य बेहद जरूरी बैठक में व्यस्त रहते थे तो बैठक के बाद हर मिस्ड काल पर कॉल बैक कर समस्याओं के संबंध में पूछते थे और निराकरण के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित करते थे।