Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 17 Apr 2023 6:11 pm IST


उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी सीपीए बैठक में करेंगी शिरकत


कोटद्वार: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ब्रिटिश प्रवासी प्रदेश जिब्राल्टर में आयोजित होने वाली मध्य वर्ष राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) कार्यकारी समिति की बैठक में शिरकत करेंगी. जिसके लिए वो बीती रात जिब्राल्टर के लिए रवाना हो गई हैं. वहीं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने बताया कि विश्व भर में जलवायु परिवर्तन एक बड़ी चुनौती बना हुआ है. साथ ही राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अपना पक्ष प्रभावशाली तरीके से रखने की कोशिश की जाएगी.18 से 20 अप्रैल तक ब्रिटिश प्रवासी प्रदेश जिब्राल्टर में मध्य वर्ष राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) कार्यकारी समिति की बैठक का आयोजन होने जा रहा है. इसमें उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी भी भाग लेंगी. बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष राष्ट्रमंडल संसदीय संघ में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कार्यकारिणी समिति की भारत की प्रतिनिधि के रूप में नामित सदस्य भी हैं. राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के संबंध में रविवार को नई दिल्ली के संसद भवन के बैठक कक्ष में सम्मेलन से पूर्व इंडिया रीजन के सभी सदस्यों ने बैठक की.