राजधानी दिल्ली में पानी का संकट बढ़ने लगा है आपको बता दें, कि दक्षिण दिल्ली के कई इलाकों में कल यानी बुधवार को पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी। दरअसल दिल्ली जल बोर्ड बुधवार को सुखदेव विहार बस डिपो और मोदी मिल के पास 900 मिमी कालकाजी मुख्य लाइन में इंटरकनेक्शन करेगा। इस कारण दक्षिण दिल्ली के कई इलाकों में बुधवार को सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक पेयजल प्रभावित रहेगी।