Read in App


• Mon, 22 Apr 2024 4:50 pm IST


आदिबदरी में नौठा कौथिग 11 से, 13 को होगा प्रतीकात्मक युद्ध


आदिबदरी। जनपद चमोली का ऐतिहासिक मेला नौठा कौथिग मेला 11 मई से शुरू होगा जो तीन दिन चलेगा। जबकि 13 को लाठी-डंडों से प्रतीकात्मक युद्ध होगा जो आकर्षण का केंद्र रहेगा। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं।रविवार को गढ़वाल राइफल्स कीर्तन मंडप में हुई बैठक में मेला समिति के अध्यक्ष जगदीश बहुगुणा ने कहा कि इस बार लोक सभा के चुनाव के कारण समय पर बैठक नहीं हो पाई। अब कम समय में मेले को सफल बनाने की चुनौती है। बैठक में मेले के आयोजन के लिए महासचिव हिमेंद्र कुंवर ने धन अभाव का मुद्दा उठाया। बाद में सर्वसम्मति से तय हुआ कि जनता व मेले के पदाधिकारियों के सहयोग से मेले का आयोजन करेंगे। पहले दिन संस्कृति विभाग की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे जबकि दिन में स्कूल बच्चों और महिला मंगल दलों के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। बैठक में पंडाल निर्माण, शांति व स्वच्छता व्यवस्था आदि पर चर्चा हुई। समापन के दिन 13 मई को लाठी-डंडों से प्रतीकात्मक युद्ध होगा। बैठक में मेला कमेटी के उपाध्यक्ष पुष्कर रावत, गंगा सिंह, कोषाध्यक्ष बलवंत भंडारी, विनोद नेगी, यशवंत भंडारी, गैंणा रावत, व्यापार संघ अध्यक्ष पंकज सती आदि मौजूद रहे।