Read in App


• Tue, 13 Feb 2024 4:05 pm IST


खड़ी बस में अचानक लगी आग, मची अफरा तफरी


उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के थाना रायपुर क्षेत्र के अंर्तगत रांझावाला रायपुर के पास खड़ी बस में देर रात अचानक आग लग गई. बस में लगी आग ने कुछ ही समय में भयावह रूप ले लिया और बस आग का गोला बन गई. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचने से पहले फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.

वाहन स्वामी मनोज कुमार निवासी रांझावाला रायपुर ने बताया कि उसकी दुर्गा ट्रेवल्स के नाम से ट्रेवल्स एजेंसी है. वह बस को बुकिंग पर चलाता है. सोमवार रात भी प्रतिदिन की तरह बस को रांझावाला रायपुर पर खड़ा करके अपने घर चला गया. लेकिन देर रात बस में अचानक आग लग गई और कुछ ही देर में आग बस का गोला बन गई. बस में आग लगने से आसपास अफरा तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में थाना रायपुर को सूचना दी और सूचना मिलने के बाद पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया. सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर बस में लगी आग पर काबू पाया.