पौड़ी-विकासखंड कीर्तिनगर के घणजी गांव के लोग बुखार और खांसी से जूझ रहे है। ग्राम प्रधान ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते गांव में भय का माहौल बना हुआ है। कई बार जिला और तहसील प्रशासन से स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजने का अनुरोध किया गया, लेकिन कोई समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कीर्तिनगर से करीब 50 किमी दूर घणजी गांव के लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर खासे परेशान है। प्रधान सुरेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि गांव में करीब 40 से अधिक लोग बुखार और खांसी से पीड़ित है। इस संबंध में एक सप्ताह पूर्व जिला व तहसील प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग से गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजने और पीड़ितों के स्वास्थ्य की जांच की मांग की गई थी। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल के चलते घणजी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कीर्तिनगर जाने के लिए लोगों को वाहन भी नहीं मिल पा रहे है। अगर कोई वाहन मिल भी गया तो 200 रुपये किराया देना पड़ रहा है। प्रधान ने गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजने और प्रधानों को पीपीई किट देने की मांग की है।