ऊधमसिंह नगर में युवती से अश्लील बात करने का ऑडियो वायरल होने के बाद राजनीति शुरू हो गई है। इंस्पेक्टर के मामले में पुलिस जांच का बहाना बनाकर बैकफुट होती दिख रही है, वहीं मामले में राजनीति शुरू हो गई है।किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने एसएसपी से मिलकर इंस्पेक्टर को निलंबित करने सहित पूरे प्रकरण की विस्तार से जांच की मांग की है। इधर मामला उजागर करने वाले विधायक तिलकराज बेहड़ ने पुलिस पर जांच के बहाने इंस्पेक्टर को बचाने की कोशिश और भाजपा नेताओं पर पीड़िता पर दवाब बनाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अगर इंस्पेक्टर को निलंबित कर केस दर्ज नहीं किया गया तो वे एसएसपी कार्यालय में सैकड़ों लोगों के साथ धरना प्रदर्शन करेंगे।किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने पंतनगर के इंस्पेक्टर की महिला संग अश्लील ऑडियो का भंडाफोड़ किया है। जिसमें इंस्पेक्टर एक पीड़िता से अश्लील बातें करते हुए सुनाई दे रहा है। विधायक ने मामले की शिकायत डीजीपी से भी की है। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं। तिलक राज बेहड़ ने आरोपी इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।