लालकुआं से रामनगर जा रही आगरा फोर्ट ट्रेन की चपेट में आने से दो हाथियों की मौत हो यह घटना तब हुई जब हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। वहीं इस घटना के बाद से अन्य हाथी रेलवे ट्रैक पर ही खड़े हो गए। वहीं लोको पायलट ने ट्रेन को बैक स्टेशन की ओर ले लिया। घटना के बाद से वन विभाग और रेल प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। फिलहाल वन विभाग के कर्मचारियों ने हाथी के झुंड को जंगल की ओर खदेड़ दिया। मुख्य वन संरक्षक पश्चिमी वृत्त राहुल सिंह ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आकर हाथी और उसके 1 बच्चे की मौत हुई है। वन विभाग की टीम पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही है।