Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 3 May 2023 12:30 pm IST


यहां जानिए क्या है स्मार्ट रिंग वॉच, कितने की आती है और फीचर्स के बारे में डिटेल में


आज के दौर में हर दिन टेक्नोलॉजी  में बदलाव आ रहा है। एक समय था जब समय देखने के लिए घड़ियां हाथ पर पहनी जाती थी फिर, इनकी जगह एनालॉग घड़ियों ने ली। इसके बाद शुरू हुआ स्मार्टवॉच का ट्रेंड और अब कुछ कंपनियों ने स्मार्ट रिंग बाजर में उतार दी है। हालांकि अभी ये भारतीय बाजार में उतनी पॉपुलर नहीं हैं जितनी की स्मार्टवॉच हैं, लेकिन कुछ प्रतिशत लोगों ने इसमें दिलचस्पी दिखाई है और वे स्मार्ट रिंग को दैनिक जीवन में  इस्तेमाल करने लगे हैं। वैसे क्या आपको स्मार्ट रिंग  में पता है। ये कितने रुपये की आती है,  इसमें क्या-क्या फीचर्स मिलते हैं? आज हम आपको इस स्मार्ट रिंग के बारे में डिटेल में बताएंगे।

क्या है स्मार्ट रिंग?

स्मार्टवॉच की तरह स्मार्ट रिंग में भी सेंसर और NFC चिप्स लगी होती है, जिस प्रकार से स्मार्टवॉच हैल्थ ट्रैक करती है ठीक उसी तरह से स्मार्ट रिंग भी करती है।  फर्क बस इतना है कि स्मार्ट रिंग का साइज स्मार्टवॉच की तुलना में काफी छोटा होता है क्यों ये इंसान की ऊंगली . की साइज के हिसाब से बनाई गई है। दूसरी भाषा में कहें तो जैसे आप बाजार से नार्मल रिंग अपने लिए चुनते हैं ठीक ऐसा ही स्मार्ट रिंग के साथ भी होता है।

कितने की आती है स्मार्ट रिंग?

वैसे तो स्मार्ट रिंग की शुरूआती कीमत 1 हजार रुपये है, लेकिन एक अच्छी कंपनी की स्मार्ट रिंग यानी जो बेहतर बैटरी सपोर्ट और फीचर्स के साथ आती है वो आपको 3 से 5 हजार के बीच मिल जाएगी। वैसे बाजार में 10 से 20 हजार तक की स्मार्ट रिंग मौजूद हैं। बस आप ऐसा समझ लीजिए कि फीचर्स, लुक और कंपनी के हिसाब से इनकी कीमत हर गैजेट की तरह अलग-अलग होती है।