उत्तरकाशी: आगामी 8 जून को डीएम अभिषेक रूहेला कलक्ट्रेट परिसर स्थित जिला सभागार में जनता मिलन कार्यक्रम में आम जनमानस की समस्याओं और शिकायतों का निस्तारण करेंगे। बुधवार को साढ़े 10 बजे से डीएम जिला सभागार में आमजनमानस की समस्याओं एवं शिकायतों का निपटारा करेंगे। कार्यक्रम में जिला स्तरीय अधिकारियों को भी उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि मौके पर जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण हो सके। डीएम ने कार्यक्रम से नदारद रहने पर अधिकारियों को सख्त कार्रवाई की हिदायत दी है।