Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 18 Sep 2022 8:30 am IST

राजनीति

भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदेश की धामी सरकार बेहद सख्त : पूर्व सीएम निशंक


ऋषिकेश : पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार लोकसभा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदेश की धामी सरकार बेहद सख्ती के साथ पेश आ रही है। पेपर लीक मामले में 41 दोषियों की गिरफ्तारी इस बात का पुख्ता प्रमाण है।उन्‍होंने कहा कि पेपर लीक ही नहीं, बल्कि अन्य मामलों में भी जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई सरकार अमल में लाएगी। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी भाजपा समर्थित प्रत्याशी एकतरफा जीत दर्ज करेंगे।शनिवार को श्रीनगर से लौटते समय पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने बायपास मार्ग देश स्थित जीएमवीएन के अतिथि गृह में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पूरे देश में भाजपा ने सेवा पकवाड़ा आरंभ किया है।