बागेश्वर: जल जीवन मिशन की धीमी गति पर शनिवार को आयोजित बैठक में जिला मुख्यालय में जिलाधिकारी नाराज दिखे तो कपकोट में भुगतान नहीं होने पर इस मिशन से जुड़े ठेकेदार। ठेकेदारों ने दूसरे फेज के लिएसिंचाई विभाग की ओर से निकाली गई निविदाओं का बहिष्कार किया। उन्होंने पहले फेज में कराए गए कार्य का 25 प्रतिशत भुगतान रोके जाने और पुरानी दर से निविदा कराने पर नाराज हैं। आक्रोशित ठेकेदारों ने 15 दिसंबर को जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।