Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 18 Nov 2021 10:56 am IST


दो मोटर मार्गों की वित्तीय स्वीकृति मिली


बागेश्वर: बागेश्वर विधानसभा में इन दिनों विकास कार्यों में तेजी आनी शुरू हो गई है। राज्य योजना के तहत दो मोटर मार्गों के प्रथम चरण की वित्तीय स्वीकृति मिली है। इसके अलावा तीन सड़कों पर डामरीकरण का कार्य होगा। सीमा-लदौलिया मोटर मार्ग का विस्तारीकरण का कार्य के लिए प्रथम चरण की स्वीकृति मिली है। इसी तरह पालड़ीछीना-जैनकरास-कनगाड़छीना मोटर मार्ग का निर्माण कार्य होगा। इसके अलावा दुबागड़-करासमाफी मोटर मार्ग के अल्मोड़ा मैग्नेसाइट से करासघर मोटर मार्ग तक, बागेश्वर-दफौट मोटर मार्ग पर शिव मंदिर गुरना से हाईस्कूल गुरना तक मच्छीबगड़-ग्वालदे मोटर मार्ग के किमी एक में डामरीकरण कार्य को स्वीकृति मिली है। मच्छीबगड़-ग्वाल्दे मोटर मार्ग में गरुड़ गंगा नदी में पुल का निर्माण कार्य भी जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा। जौलकांडे शीशाखानी मोटर मार्ग का नन निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने उनके विधानसभा में गांव-गांव तक सड़क पहुंचा दी है।