Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 11 Jun 2022 12:15 pm IST

ब्रेकिंग

आय से अधिक संपत्ति मामला: IAS रामविलास यादव के ठिकानों पर उत्तराखंड विजिलेंस की छापेमारी


आय से अधिक मामले में आईएएस अधिकारी रामविलास यादव अब उत्तराखंड विजिलेंस के रडार पर आ गए हैं. विजिलेंस की तरफ से मुकदमा दर्ज करने के बाद आज आईएएस रामविलास यादव के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की खबर है. छापेमारी देहरादून से लेकर लखनऊ तक की जा रही है. देहरादून में डीएसपी अनुषा के नेतृत्व में मामले में कार्रवाई चल रही है. वहीं लखनऊ में यादव के घर एएसपी रेनू लोहनी की टीम पहुंची है. जबकि गोरखपुर में विजिलेंस के डीएसपी अनिल मनराल कार्रवाई कर रहे हैं. बीते 19 अप्रैल को आईएएस रामविलास के खिलाफ विजिलेंस ने मुकदमा दर्ज किया था. आईएएस रामविलास पर लखनऊ और देहरादून में आय से अधिक संपत्ति बनाने के मामले में जांच चल रही है. रामविलास यादव लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव रह चुके हैं. उत्तर प्रदेश की सपा सरकार में कई कद्दावर नेताओं के करीबी रह चुके आईएएस रामविलास यादव उत्तराखंड में समाज कल्याण विभाग के अपर सचिव थे. उन पर कई घोटालों के आरोप भी लग चुके हैं।