छठ पूजन का पर्व परंपरागत रूप से मनाया गया। बुधवार को चीनी मिल अतिथि गृह मार्ग नहर किनारे बने मठों पर श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा अर्चना की। महिलाओं ने डूबते सूरज को अर्घ्य दिया। इस दौरान छठ मैया को प्रसाद के रूप में ठेकुआ, मालपुआ, खीर, पूड़ी, खजूर सहित अन्य फल का प्रसाद भी चढ़ाया गया।
छठ मैया पूजन महिलाओं ने भजन कीर्तन भी किया। छठ पूजन महोत्सव में श्रद्घालुओं की भीड़ उमड़ी रही। वहां भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार, कालिंदी देवी, कलावती, सुमन, प्रमिला, अमर पांडेय, जगदीश, सुशील वर्मा, अनुज तिवारी आदि थे। इधर केलाखेड़ा में बुधवार श्रद्धालुओं ने सूर्य भगवान को संध्या अर्घ्य देकर विधिवत रूप से पूजा अर्चना की।