बागेश्वर। कोरोना की तीसरी लहर को लेकर केंद्र, राज्य सरकार के साथ ही न्यायालयों की चिंता सामने आ रही है। एहतियातन कांवड़ यात्रा रद्द कर दी गई है लेकिन राजनीतिक दल कोविड नियमों का पालन कराने के प्रति गंभीर नहीं हैं। विधानसभा चुनावों की आपाधापी में राजनीतिक दल कोविड नियमों का पालन करने की बात भूल जा रहे हैं।
बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय में कांग्रेस ने महंगाई को लेकर पदयात्रा निकाली। कपकोट के विधायक के नेतृत्व में मनकोट-बसेत सड़क का शुभारंभ किया। आप ने पार्टी कार्यालय में समीक्षा बैठक का आयोजन किया। इन तीनों कार्यक्रमों में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सामाजिक दूरी का पालन करना तो दूर, मास्क पहनने के नियम को भी दरकिनार कर दिया गया। किसी ने पहना भी था तो ठुड्डी या गले में लटका रखा था।