Read in App


• Tue, 7 Nov 2023 5:32 pm IST


कबड्डी प्रतियोगिता में जौनपुर, भिलंगना और कीर्तिनगर ब्लॉक प्रथम


श्रीनगर। राजकीय इंटर कॉलेज किलकिलेश्वर के खेल प्रांगण में विद्यालय शिक्षा जनपद टिहरी गढ़वाल की तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता के अंतिम दिन दो वर्गों में हुई कबड्डी प्रतियोगिता में अंडर-17 बालक वर्ग में जौनपुर ब्लॉक की टीम प्रथम, कीर्तिनगर ब्लॉक की टीम द्वितीय और भिलंगना ब्लॉक की टीम तृतीय स्थान पर रही।अंडर-17 बालिका वर्ग में जौनपुर ब्लॉक, देवप्रयाग ब्लॉक एवं नरेंद्रनगर ब्लॉक, अंडर-19 बालक वर्ग में भिलंगना ब्लॉक, चंबा ब्लॉक और थौलधार ब्लॉक ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में कीर्तिनगर ब्लॉक प्रथम, नरेंद्रनगर ब्लॉक द्वितीय एवं जौनपुर ब्लॉक तृतीय रहा। जीआईसी किलकिलेश्वर के प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह रौथाण एवं जिला खेल समन्वयक विनोद नेगी ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।