हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में बुजुर्ग साधु की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. साधु की लाश झोपड़ी में पड़ी हुई मिली है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मामला मंगलवार 21 मार्च का है.पुलिस ने बताया कि 21 मार्च दोपहर को उन्हें शांतरशाह के ग्राम प्रधान ने सूचना दी थी कि पतंजलि वेनलेस सेंटर के पीछे स्थित कमरे में एक साधु का शव पड़ा हुआ है. जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की है. इसके साथ ही साधु के बारे में आसपास के लोगों से जानकारी भी एकत्र की.