देहरादून: केदारनाथ धाम के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में कल देर रात बारिश ने कहर बरपाया है. भारी बारिश के चलते गौरीकुंड में पहाड़ी से मालवा आने की वजह से तीन दुकानें जमींदोज हो गई हैं. इस घटना में 19 लोग लापता हो गए हैं. इन लापता लोगों में 8 लोग नेपाल मूल के होने की सूचना है.गौरीकुंड की घटना की जानकारी लेने के लिए शुक्रवार को खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे. उन्होंने आपदा विभाग के अधिकारियों से केदार घाटी की घटना का अपडेट लिया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गुरुवार देर रात को गौरीकुंड में इस हादसे की सूचना मिली है. जिसके बाद से ही 19 लोगों के लापता होने की सूचना है. हालांकि, लापता लोगों के खोजबीन की प्रक्रिया जारी है. इसके साथ ही उस क्षेत्र में जो जरूरी सहायता है वो भी की जा रही है. यही नहीं, जो लोग लापता बताए जा रहे हैं, उनके रिश्तेदारों से संपर्क साधा जा रहा है. घटना स्थल पर राहत बचाव दल और जिला प्रशासन की टीम मौजूद है.