Read in App


• Wed, 10 Feb 2021 11:54 am IST


चमोली में आयी आपदा ने पर्यटन उद्योग में गहरी छाप छोड़ी


उत्तराखंड के सीमांत चमोली जिले में आई आपदा से रैणी व तपोवन क्षेत्र में जानमाल को भारी हानि पहुंची हैं। लेकिन इसका असर यहां के पर्यटन उद्योग पर भी दिखने लगा है। वही प्रदेशभर में विभिन्न स्थानों पर पर्यटकों द्वारा बुकिंग कैंसिल कराने से सरकार की बेचैनी भी बढ़ गई है। आपको बता दे, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पर्यटकों से अपील की है कि वे बुकिंग कैंसिल न कराएं। उत्तराखंड पूरी तरह सुरक्षित है और किसी भी स्थिति से निबटने के लिए सरकार पूरी तरह सक्षम है।