हल्द्वानी: बाजपुर चीनी मिल में तैनात सीए के बेटे से हल्द्वानी के होटल में हाथापाई की गई। नौबत यह आई कि जान बचाने के लिए वह पत्नी व बच्चे के साथ रात दो बजे होटल से भागा। आरोपितों ने कालाढूंगी तक स्कूटी से पीछा कर उन्हें दौड़ाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मंगलवार को हीरानगर थाने में दी तहरीर में बाजपुर निवासी निवासी आरपी आर्या ने बताया कि वह बाजपुर चीनी मिल में सीए हैं। बेटा ज्वेलर्स कारोबारी है। सोमवार को उनका बेटा विशाल कपूर व बहू नेहा कपूर दो साल के बेटे के साथ कुसुमखेड़ा स्थित एक विवाह समारोह में शामिल होने आए थे।