Read in App


• Fri, 9 Apr 2021 12:39 pm IST


'Indian Idol 12' कंटेस्टेंट ‘पवनदीप राजन’ कोरोना पॉजिटिव


इंडियन आयडल 12 (Indian Idol 12)' के पॉपुलर कंटेस्टेंट पवनदीप हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । जानकारी के मूताबिक संक्रमण के चलते पवनदीप राजन को होटल के एक कमरे में क्वारंटाइन कर दिया गया है । सोनी टीवी पर प्रकाशित होने वाले इस शो में लगातार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे है जिसके चलते इंडियन आयडल टीम की परेशानी बढ़ रही है ।  आपको बता दें, कि पवनदीप से पहले 'इंडियन आइडल 12 के  होस्ट आदित्य नारायण के कोरोना के शिकार हुए थे ।