Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 6 Jan 2023 7:00 pm IST

अंतरराष्ट्रीय

'जहां बाजार 8 बजे बंद हो जाते हैं, वहां बच्चे कम पैदा होते हैं।' पाक रक्षा मंत्री के इस बेतुके बयान का बन रहा मजाक...


पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने जन्मदर को लेकर अनोखा ही बयान दे डाला। दरअसल, उनका एक अजीबो-गरीब बयान सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें वह फरमा रहे है कि 'जहां बाजार 8 बजे बंद हो जाते हैं, वहां बच्चे कम पैदा होते हैं।'

उनका यह बेतुका बयान लोगों के  बीच मजाक बन गया है। हालांकि, ख्वाजा आसिफ कहना क्या चाहते थे? और उनका मंतव्य क्या था?, यह तो वे ही जानें, लेकिन उन्होंने जो कहा वह यह है कि, 'पाकिस्तान में जहां बाजार रात आठ बजे बंद  किए गए वहां पर बच्चों की तादाद कम है। वहां बच्चे कम पैदा होते हैं।'

गौरतलब है कि, पाकिस्तान जबरदस्त आर्थिक और बिजली संकट से जूझ रहा है। इससे निपटने के लिए शाहबाज शरीफ सरकार कई तरीके अपना रही है। इनमें बिजली बचाने के लिए बाजार व दुकानें जल्दी बंद करने का भी कदम शामिल है।