ऋषिकेश :
चुनाव में शराब तस्करी को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी के तहत रानीपोखरी, रायवाला और लक्ष्मणझूला पुलिस ने शराब तस्करी में चार लोगों को पकड़ा है। रायवाला थानाध्यक्ष भुवनचंद्र पुजारी ने बताया कि चेकिग के दौरान एक स्कूटर में रखे कट्टे से अंग्रेजी शराब पकड़ी है। आरोपित की पहचान सुनील कुमार निवासी आवास विकास कालोनी, ऋषिकेश के रूप में हुई है। लक्ष्मणझूला थानाध्यक्ष वीरेंद्र रमोला ने बताया कि नीलकंठ मार्ग स्थित खैरखाल के पास धीरेंद्र भंडारी निवासी खैरखला, ग्राम सभा जुद्दार को पकड़ा। उसके पास से अंग्रेजी शराब के 60 पव्वे मिले। जबकि रानीपोखरी में पुलिस ने शराब के साथ दो को पकड़ा है। उनके पास से देसी शराब के 52-52 पव्वे मिले। थानाध्यक्ष शिशुपाल सिंह राणा ने बताया कि आरोपितों की पहचान रामकिशन, जयप्रकाश निवासी लिस्ट्राबाद, रानीपोखरी के रूप में हुई है।