कोरोनावायरस के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जम्मू-कश्मीर (J&K) प्रशासन ने नए प्रतिबंध लगाए हैं. आधिकारिक बयान में कहा गया है, “पूरे केंद्रशासित प्रदेश में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक अगले आदेश तक गैर-जरूरी आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.” बता दे कि भारत में कोरोना केसों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 90,928 केस सामने आए हैं. यह बुधवार की तुलना में 56.5% ज्यादा हैं. देश में अब तक कोरोना के 3,51,09,286 केस सामने आ चुके हैं.