Read in App

Surinder Singh
• Wed, 19 May 2021 8:12 pm IST


आर्ट ऑफ लिविंग एवं आई.ए.एच.वी के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को भेंट किये वेंटिलेटर और कन्सेंट्रेटर


मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से सचिवालय में आर्ट ऑफ लिविंग एवं आई.ए.एच.वी के प्रतिनिधियों ने भेंट की। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 के दृष्टिगत मिलेट्री अस्पताल देहरादून के लिए 05 वेंटिलेटर, उत्तरकाशी जनपद हेतु 300 ऑक्सीमीटर एवं 280 थर्मामीटर प्रदान किये। इसके अलावा उनके द्वारा 10 ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर भी भेंट किये गये।