देहरादून। ऋषिगंगा में बनी नई झील के पास पहुचने में आखिरकार एसडीआरएफ को सफलता मिली है। 14 हजार फीट की ऊँचाई पर पहुँचने के बाद एसडीआरएफ के कमांडेंट नवनीत भुल्लर ने एक वीडियो अपनी टीम को बनाकर भेजा है। इस वीडियो के माध्यम से उन्होंने कहा कि घबराने जैसी कोई बात नहीं है। इस झील से पानी डिस्चार्ज हो रहा है। उन्होंने वीडियो में पूरी झील का लोकेशन शूट किया है। यही वीडियो उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया।