Read in App


• Thu, 28 Jan 2021 3:29 pm IST


यातायात में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज


देहरादून।  यातायात में  लापरवाही पर आखिरकार डीआईजी निदेशक केवल खुराना यातायात ने कार्रवाई  कर दी है।  समय-समय पर बेहतर यातायात प्रबन्धन के लिये निर्देशित किया जाता  रहा है परन्तु कुछ कर्मियों द्वारा यातायात व्यवस्था के संचालन में लापरवाही की जा रही थी । यातायात निदेशालय के द्वारा पूर्व में भी कई बार चेतावनी देने के बावजूद कुछ कर्मियों द्वारा कार्य में शिथिलता बरती जा रही थी  जिनका निदेशक यातायात उत्तराखण्ड द्वारा संज्ञान लिया गया। अनुपस्थित/ड्यूटी न करते हुए पाए गए  यातायातकर्मियों को निदेशक यातायात उत्तराखण्ड द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। पुलिस अधीक्षक,यातायात देहरादून को निर्देशत किया गया है कि निलंबित कर्मियों की सीसीटीवी रिकार्डिंग चैक करते हुए 05 दिवस में जाँच आख्या यातायात निदेशालय को उपलब्ध करायेगें।