शुद्ध और ठंडी हवा, आस-पास हरियाली, शांत और मनमोहक वातावरण हर किसी को चाहिए। हम प्रकृति से कितना कुछ चाहते और लेते हैं, लेकिन बदले में उसे क्या देते हैं- प्रदूषण। कई बड़े शहरों में प्रदूषण लेवल इस कदर बढ़ा है कि सांस तक लेना दूभर है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं, दुनिया भर के सबसे ज्यादा प्रदूषित देश और शहरों के बारे में...
22 मार्च, 2022 को स्विस संगठन IQAir ने विश्व स्वास्थ्य संगठन
(डब्ल्यूएचओ) के मानकों पर दुनिया के 117 देशों और उनके 6,475 शहरों में किए गए
सर्वे की रिपोर्ट जारी की थी। इस रिपोर्ट के अनुसार, विश्व के टॉप-10 प्रदूषित शहरों में उत्तर प्रदेश के चार शहर हैं।
दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में हरियाणा का भिवाड़ी टॉप पर है, जबकि गाजियाबाद दूसरे नंबर पर है। यूपी
का जौनपुर शहर 5वां सबसे प्रदूषित शहर है तो वहीं, नोएडा 7वां और बागपत 10वां प्रदूषित शहर है। देश की राजधानी दिल्ली
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। वहीं, अगर
टॉप प्रदूषित देशों की बात करें तो बांग्लादेश विश्व का सबसे प्रदूषित देश है। मध्य
और दक्षिण एशिया की हवा खराब है। दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित 50 शहरों में से
46 इसी हिस्से से हैं।
क्या
कहना है यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का
गाजियाबाद
का पिछले साल पूरे साल का औसत एक्यूआई 106.60 था, जो कि इस बार 102 रहा। यहां प्रदूषण की पांच बड़े कारणों में कंस्ट्रक्शन
साइटें, औद्योगिक प्रदूषण, रोड डस्ट-टूटी हुई सड़कें, लंबा ट्रैफिक जाम और कचर डंप कर व
जलाया जाना है। इनसे पीएम-10 और पीएम-2.5 का स्तर काफी बढ़ जाता है। वहीं, नोएडा का एक्यूआई 148 रहा। यहां कंस्ट्रक्शन
साइटों पर नियमों का पालन न होना और जाम में फंसी गाड़ियों का धुआं हवा की
क्वालिटी को खराब करता है। हालांकि, यूपी
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य, सचिव
अजय शर्मा का कहना है कि हम केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट को ही
अधिकृत मानते हैं।
WHO का पैमाना
विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO के मुताबिक, किसी भी शहर में पीएम-2.5 का स्तर 5 माइक्रोग्राम पर क्यूबिक
मीटर से ज्यादा नहीं होना चाहिए। इस डाटा के मुताबिक, बांग्लादेश दुनिया का सबसे प्रदूषित
देश है, जबकि चाड दूसरा सबसे प्रदूषित देश है।
एक साल पहले 14वें नंबर पर रहने वाला चीन इस बार रैंकिंग में 22वें नंबर रहा। आईक्यू
एयर के सीईओ फ्रैंक हमेन्स का कहना है कि इस रिपोर्ट से यह पता चलता है कि विश्व
में अच्छी हवा के लिए अभी कितने काम करने की जरूरत है।
दुनिया
के टॉप 10 प्रदूषित शहर
दुनिया
के टॉप 10 प्रदूषित देश
बांग्लादेश
चाड
पाकिस्तान
तजाकिस्तान
भारत
ओमान
किर्गीस्तान
बहरीन
इराक
नेपाल
डेली
इनसाइडर शुरू करेगा अभियान
ऐसे में हम सभी को इस बात पर ध्यान देना होगा कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं और साथ ही गंदगी व प्रदूषण न फैलने दें। पर्यावरण की सुरक्षा के लिए डेली इनसाइडर ऐप उत्तर प्रदेश में एक बड़ा अभियान ‘एक व्यक्ति-एक पेड़’ चलाने जा रहा है। 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर इसकी शुरुआत होगी। डेली इनसाइडर के इस कदम की राजनीति से लेकर आम लोगों तक ने सराहना की है और लोगों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की है।