गैरसैंण के मेहलचौंरी में आयोजित चार दिवसीय मेले में शामिल होने के लिए अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी शनिवार को हेली से गौचर हवाई पट्टी पहुंची। यहां कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल और थराली की पूर्व विधायक मुन्नी देवी शाह सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि गैरसैंण राज्य आंदोलनकारियों की भावनाओं को प्रदर्शित करता है। जिसके लिए सरकार ने यहां ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाई है। और सरकार यहां अन्य काम करने के लिए भी कार्रवाई अमल में ला रही है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस 9 नवंबर पर गैरसैंण के विधानसभा भवनभराड़ीसैंण में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।